विश्व के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक एफिल टावर को आज बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद पर्यटकों से खाली करा लिया गया.
एक महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब बम रखा होने के संदेह के चलते विश्व अजूबा स्थल को पर्यटकों से खाली कराया गया है.
इस तरह की आधिकारिक चेतावनी भी जारी हुई है कि फ्रांस के समक्ष आतंकवादी हमले का खतरा है. एक दिन पहले ही पेरिस के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन को भी बम की सूचना मिलने के बाद खाली कराया गया था लेकिन तलाशी में वहां बम नहीं मिला था.
पुलिस ने कहा कि एफिल टावर के परिचालनकर्ता को पब्लिक बूथ से स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 40 मिनट पर फोन आया और टावर में बम रखे होने की बात कही गयी. अब 324 मीटर उंचे इस टावर की पुलिस के विशेषज्ञ तलाशी ले रहे हैं.