उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से बेहाल है. लोगों का घरों से निकलना मुहाल है. सर्दी से निजात पाने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. यहां पारा लगातार दस डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है.
आज दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कल के मुकाबले आज कोहरा थोड़ा कम है. एनसीआर के शहरों, नोएडा गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी सर्दी का हाल कमोबेश ऐसा ही हाल है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते ही यहां हवा में ठंड है.
इलाहाबाद में ठंड के चलते दिल के 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि 32 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं.