scorecardresearch
 

जीएसएलवी की विफलता का होगा विश्लेषण

जीएसएलवी डी-3 राकेट की प्रक्षेपण विफलता के कारणों का पता लगाने और आंकड़ों के विश्लेषण के लिए भारत के शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल तिरूवनंतपुरम में मिल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जीएसएलवी डी 3 का प्रक्षेपण गुरुवार को विफल हो गया था.

Advertisement
X

जीएसएलवी डी-3 राकेट की प्रक्षेपण विफलता के कारणों का पता लगाने और आंकड़ों के विश्लेषण के लिए भारत के शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल तिरूवनंतपुरम में मिल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जीएसएलवी डी 3 का प्रक्षेपण गुरुवार को विफल हो गया था.

Advertisement

पहली बार स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग कर इसे गुरुवार को छोड़ा गया था. प्रारंभिक संकेतों के अनुसार लगता है कि क्रायोजेनिक इंजन की दहन प्रणाली में कुछ समस्या आ गयी थी जिसके कारण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के आठ मिनटों बाद राकेट कांपने लगा था, उसकी उंचाई कम हो गयी और अंतत: यह समुद्र में जा गिरा था.

इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक मुख्यतौर पर प्रणोदन के क्षेत्र में कार्यरत शनिवार दोपहरबाद तिरूवनंतपुरम में मुलाकात करेंगे. वे उड़ान के आंकड़ों का विस्तार से विश्लेषण करेंगे. बैठक की अध्यक्षता विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एस रामकृष्णन करेंगे.

Advertisement
Advertisement