scorecardresearch
 

लोगों को गुदगुदायेगी फिल्म ‘हेयर इज फालिंग’

बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोग अपने बालों को बचाने के लिए तरह.तरह के नुस्खे अपनाते हैं और ऐसे लोगों को किन.किन दौर से गुजरना पड़ता है. इसे अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘हेयर इज फालिंग’ में देख सकेंगे.

Advertisement
X

बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोग अपने बालों को बचाने के लिए तरह.तरह के नुस्खे अपनाते हैं और ऐसे लोगों को किन.किन दौर से गुजरना पड़ता है. इसे अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘हेयर इज फालिंग’ में देख सकेंगे.

Advertisement

विज्ञापन फिल्म के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले राजेश भारद्वाज ने बताया, ‘आज हर दूसरा शख्स बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा है और लोग अपने बाल बचाने के लिए तरह तरह के नुस्खे अपनाने के चक्कर में झोलाछाप डाक्टरों के चक्कर में फंस जाते हैं. वहीं, नाई की सलाह पर सिर मुड़वाने या फिर बाबा रामदेव का नुस्खा अपनाते हैं, जिन्हें हास्यापद ढंग से फिल्माया गया है.’

उन्होंने बताया, ‘हिन्दी फिल्म हेयर इज फालिंग में हर उस पहलू को शामिल किया गया है जिससे गिरते बालों से परेशान व्यक्ति गुजरता है. करीब एक करोड़ रुपये की बजट वाली इस फिल्म के गाने का एक प्रोमो लांच कर दिया गया है, जिसे शान ने अपनी आवाज दी है.’

उन्होंने बताया, ‘फिल्म में लोगों को बाल उगाने की दवा देने वाला झोलाछाप डाक्टर है जो खुद विग लगाता है. डाक्टर की भूमिका मनोज पाहवा ने निभाई है, जिसने फिल्म ‘वांटेड’ में जानूमोटा का किरदार निभाया था.’

Advertisement

फिल्म में चिंटू नाम से मुख्य किरदार निभा रहे भारद्वाज ने बताया कि फिल्म की शुरुआत बाथरूम से होती है, जिसमें व्यक्ति को पहली बार बाल झड़ने का पहला एहसास होता है और तीन साल में वह अपनी खूबसूरत थाती खोने की कगार पर पहुंच जाता है. भारद्वाज ने कहा कि मीडिया वर्ल्ड के बैनर तले यह फिल्म अगले महीने के तीसरे हफ्ते में रिलीज होगी और पूरी उम्मीद है कि यह लोगों को गुदगुदाने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास भरेगी, क्योंकि फिल्म का अंत सुखद है और इसमें दिखाया गया है चिंटू बाल नहीं होने की वजह से ऐसी उपलब्धियां हासिल कर लेता है, जो शायद बाल रहने पर वह हासिल न कर पाता.

भारद्वाज ने बताया कि फिल्म का निर्देशन उनके छोटे भाई विक्की भारद्वाज ने किया है और पौने दो घंटे की इस फिल्म में निरंतरता बनाए रखने पर पूरा ध्यान दिया गया है ताकि दर्शक कहीं भी बोर न हो. मीडिया वर्ल्ड इसी महीने फिल्म का संगीत रिलीज कर रहा है.

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, मेरठ, मथुरा और मुंबई में की गई है.

Advertisement
Advertisement