scorecardresearch
 

असम: बाढ़ में बह रहे हजारों आशियाने, राहत के साथ जारी है तबाही

असम के साथ पूरे अरुणाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते असम के 21 जिलों में स्थिति नाजुक बनी हुई है. बाढ़ से 16 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में बाढ़ की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
असम में बाढ़
असम में बाढ़

असम के साथ पूरे अरुणाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते असम के 21 जिलों में स्थिति नाजुक बनी हुई है. बाढ़ से 16 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में बाढ़ की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इन जिलों में धेमाजी, कोकराझाड़, बोंगाईगांव, सोनितपुर, बरपेटा, मोरीगांव, कछार, लखीमपुर, जोरहाट, तिनसुकिया, दरंग, नलबाड़ी, कामरूप, डिब्रुगढ़, सिवसागर, गोलाघाट, नगांव, धुबड़ी, कामरूप और गोआलपाड़ा शामिल है.

 

कई गांव हो गए तबाह
इन जिलों में कुल 2017 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और कुल 145049,31 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से तबाह हुई है. इसके साथ ही इस बाढ़ से कुल 1628504 लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में कुल 294 राहत शिविर लगाए गए हैं. इनमें कोकराझाड़ में 2, बोंगाईगांव 24, बरपेटा 3, कछार 2, धेमाजी 3, तिनसुकिया 6, सोनितपुर 6, नलबाड़ी 18, डिब्रुगढ़ 59, मोरीगांव 74, नगांव 40, गोलाघाट 10, कामरूप 2, कामरूप मेट्रो 19, गोआलपाड़ा 17 और धुबड़ी में 9 राहत शिविर हैं.

Heavy rains cause flood situation in various parts of Assam (visuals from Dhemaji, Dhubri) pic.twitter.com/DoBCoxWCIo

Advertisement
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015 " mce_src=" " alt=" ">

Heavy rains cause flood situation in various parts of Assam (visuals from Dhemaji, Dhubri) pic.twitter.com/DoBCoxWCIo

— ANI (@ANI_news) September 6, 2015 " mce_src=" " alt=" ">

 

 

चल रहा राहत अभियान
इन शिविरों में 226280 लोग शरण लिए हुए हैं. दरंग, डिब्रुगढ़, मोरीगांव और नलबाड़ी में चार लोगों की मौत बाढ़ के चलते हुई है और सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक 29 लोग बाढ़ में मारे जा चुके हैं. नगांव, धेमाजी, बोंगाईगांव, मोरीगांव, बरपेटा, डिब्रुगढ़, नलबाड़ी, दरंग, धुबड़ी, गोआलपाड़ा, कामरूप और सोनितपुर में सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने अपना बचाव व राहत अभियान चलाया है.

 

नदियां पूरे उफान पर
करीब बीस हजार से भी अधिक लोगों को बाढ़ से निकाल पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट, सोनितपुर, कामरूप, गोआलपाड़ा और धुबड़ी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. डिब्रुगढ़ में बूढीदिहिंग, गोलाघाट में धनश्री, नगांव में कपिली, कामरूप में पुठीमारी, बरपेटा में बेकी और करीमगंज में खुसियारा नदियां पूरे उफान के साथ बह रहीं हैं.

Advertisement
Advertisement