scorecardresearch
 

सुपुर्द-ए-खाक हुए पूर्व राष्ट्रपति कलाम, PM मोदी और राहुल गांधी ने भी दी अंतिम विदाई

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज उनकी अंतिम विदाई का हिस्सा बने.

Advertisement
X
कलाम को आख‍िरी विदाई देते प्रधानमंत्री मोदी
कलाम को आख‍िरी विदाई देते प्रधानमंत्री मोदी

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज उनकी अंतिम विदाई का हिस्सा बने.

Advertisement

प्रधानमंत्री  मौजूद
डॉ. कलाम को अंतिम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू और तीनों सेनाओं के प्रमुखों समेत यहां कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं.
हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता यहां मौजूद नहीं पहुंच पाईं. बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर लेकर एक विशेष विमान पालम एयरपोर्ट से रामेश्वरम पहुंचा था.

 

रामेश्वरम में उमड़ा जनसैलाब
रामेश्वरम में स्थित उनके पैतृक आवास पर बुधवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कलाम के बड़े भाई के पोते एपीजेएमके शेख सलीम ने बताया, 'बड़ी संख्या में लोग कलाम के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. हमारे सभी रिश्तेदार भी उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आए हुए हैं.' रामेश्वरम रामनाथपुरम जिले के अंतर्गत आता है. चेन्नई से इसकी दूरी 600 किलोमीटर है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement