पंजाब के अमृतसर जिले में रूस से आ रहे तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस के एक विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ही एक कुंवारी युवती ने विमान के शौचालय में ही एक शिशु को जन्म दे दिया.
पुलिस के मुताबिक, युवती ने नवजात बच्ची को कथित तौर पर खत्म करने की भी कोशिश की. पुलिस ने बताया कि राजासांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 22 साल की युवती विमान से बाहर आयी. इस बीच, नियमित चेकिंग के दौरान, विमान के चालक दल ने शौचालय में नवजात को पाया और हवाई अड्डे पर एलर्ट जारी कर दिया. एलर्ट जारी करने के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 315 के तहत मामला दर्ज किया है.