scorecardresearch
 

दीवाली पर बाजारों की रौनक नदारद

इस बार की दीवाली में दिल्‍ली के दुकानदार खुशियों से सराबोर नहीं हैं, बल्कि उदासी में डूबे हुए हैं. उनकी उदासी की वजह बिकवाली में आई भारी कमी है.

Advertisement
X

इस बार की दीवाली में दिल्‍ली के दुकानदार खुशियों से सराबोर नहीं हैं, बल्कि उदासी में डूबे हुए हैं. उनकी उदासी की वजह बिकवाली में आई भारी कमी है.

सरोजिनी नगर मार्केट में कपड़ों के दुकानदार अशोक रंधावा कहते हैं, "उनके यहां इस बार बिक्री में 30 से 40 फीसदी की गिरावट आई है. उनके मुताबिक हाल के विस्‍फोटों की वजह से भी बिकवाली पर असर पड़ा है."

करोलबाग के एक दुकानदार रामप्रसाद का कहना है कि विगत वर्षों की तुलना में इस बार दीवाली पर बिकवाली में भारी कमी है. प्रसाद भी मानते हैं कि बाजार के प्रति ग्राहकों के उदासीन रुख की एक वजह हाल में हुए विस्‍फोट हैं.

करोलबाग या सरोजिनी नगर में ही नहीं, बल्कि जनपथ समेत राजधानी के तमाम बाजारों के दुकानदार मायूस हैं. हर किसी को बाजार में छाई मंदी से उबरने का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement