हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अपने साथ वियाग्रा और पोर्न सामग्री ना ले जाने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय के तहत आने वाली हज कमिटी ने प्रतिबंधित चीजों की लिस्ट जारी कर हज यात्रियों को आगाह किया है. हालांकि यौन उत्तेजक चीजों पर सरकार की एडवाइजरी पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की है.
उम्रकैद या मौत की सजा तक का प्रावधान
दरअसल, किंगडम ऑफ सऊदी अरेबिया में हज यात्रियों के लिए कुछ चीजें प्रतिबंधित हैं. इनमें यौन सामग्री के अलावा खस खस, सिंथेटिक कपूर, गुटखा, गुलकंद,
पिपरमिंट, राजनीतिक साहित्य भी शामिल है. भारत सरकार ने श्रद्धालुओं को आगाह किया है कि अगर वो अपने साथ ये चीजें ले गए तो वहां के कानून के मुताबिक उन्हें
उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है.
एडवाइजरी से समुदाय के कुछ लोग नाराज
विदेश मंत्रालय के इस कदम पर समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है. ऑल इंडिया मिलि काउंसिल के एमए खालिद ने कहा, 'लोग हज पर मजा करने
नहीं बल्कि अल्लाह की इबादत करने जाते हैं. लेकिन यौन संबंधी चीजें ना ले जाने की सलाह देकर सरकार ये साबित करना चाहती है कि हज यात्रियों के बीच ये
प्रतिबंधित चीजें साथ ले जाने का चलन है.' उन्होंने कहा, 'कुछ सरकारी बाबू ये साबित करने में लगे हैं मुस्लिम सेक्स के प्रति इतने पागल हैं कि वो हज पर भी खुद को
इससे दूर नहीं रख सकते.'
22 सितंबर तक मक्का पहुंचेंगे 1.36 लाख भारतीय
हज के लिए 16 अगस्त से ही भारत के लोग रवाना हो रहे हैं. इस साल हज कमेटी की ओर से एक लाख और निजी टूर ऑपरेटरों के जरिए 36 हजार भारतीय मक्का
पहुंचेंगे.