हॉलीवुड की महान अदाकारा मर्लिन मुनरों का लास ऐंजिलिस स्थित घर करीब 40 लाख डालर में बिका है. सौंदर्य साम्राज्ञी मुनरों की इसी घर में नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से मौत हो गयी थी.
बेंट्रवुड में स्पेनिश औपनिवेशिक काल के इसी घर में मुनरो ने 1962 में अंतिम सांस ली थी. इसकी बोली लागत 255, 000 डालर से लेकर 3,595, 000 डालर से उपर थी.
एक मंजिला चार शयनकक्ष और तीन स्नानागारों वाला यह घर कंक्रीट का बना है और इसके फर्श पर टेराकोटा की टाइलें लगी हैं. इसकी छत लकड़ी की है. लास ऐंजिलिस टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है.
मात्र 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली मुनरो ने यह घर 75, 000 डालर में खरीदा था. इस घर को आखिरी बार 1996 में एक व्यक्ति ने 925, 000 डालर में खरीदा था.