scorecardresearch
 

स्‍वाइन फ्लू का असर अब दिल्‍ली के स्‍कूलों पर

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के संकट का असर स्कूलों पर भी नजर आने लगा है. मंगलवार को राजधानी के चार स्कूलों ने स्वाइन फ्लू से प्रभावित क्लासों में छुट्टी दे दी है.

Advertisement
X

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के संकट का असर स्कूलों पर भी नजर आने लगा है. मंगलवार को राजधानी के चार स्कूलों ने स्वाइन फ्लू से प्रभावित क्लासों में छुट्टी दे दी है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है.

स्‍कूलों को बंद करने का मकसद यही है कि स्कूल के दूसरे बच्चों में स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकना. डीपीएस वसंतकुंज ने 8वीं और 9वीं क्लास को हफ्ते भर के लिए बंद कर दिया है तथा 10वीं क्लास के कुछ सेक्शन भी हफ्ते भर बंद रहेंगे.

वसंत कुंज का ही हेरिटेज स्कूल 13 सितंबर तक बंद रहेगा. द्वारका के विश्व भारती स्कूल ने 5वीं क्लास तक बच्चों को छुट्टी दी है. लोधी एस्टेट के बनयन ट्री स्कूल ने 9वीं क्लास के बच्चों को छुट्टी दी है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि स्वाइन फ्लू का मुकाबला करने के लिए मिल कर काम करें.

Advertisement
Advertisement