देश की तमाम बड़ी मिलों पर इनकम टैक्स का शिकंजा कस गया है. इस वक्त 45 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है.
चीनी की क़ीमतें बढ़ने के पीछे आज तक ने मिलों के गड़बड़झाले का जो ख़ुलासा किया था उसका तगड़ा असर हुआ है. आज तक की ख़बर पर ही सीबीडीटी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज़ ने जांच बिठा दी थी.
सीबीडीटी ने आज तक के पास मौजूद तमाम कागज़ात और ख़बर की सीडी भी ली थी. हमने ख़ुलासा किया था कि किस तरह चीनी कारोबारियों ने विदेशों से लाखों टन कच्ची चीनी का आयात करके, उसे गोदामों में दबाकर रखा था. जिसकी वजह से चीनी के दाम आसमान पर जा पहुंचे.