अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमलों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अफ्रीकी छात्रों के एक समूह से मुकालात की. सुषमा ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि आगे इस तरह की घटनाएं न हो इसको लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. जवाहरलाल नेहरू भवन में अफ्रीकी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से विदेश मंत्री ने कहा 'ये हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे हमले रोके जाएं और हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
भारत-अफ्रीका का रिश्ता है पुराना
सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि अफ्रीकी छात्रों के साथ जो घटनाएं हुई हैं वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सुषमा ने कहा 'इस घटना से वो आहत हैं, एक मां होने के नाते वे इस दर्द को समझ सकती हूं. जिसने विदेश में अपना बेटा खोया है'. उन्होंने कहा कि भारत और अफ्रीका से बीच गहरे रिश्ते रहे हैं और इस तरह की घटनाओं से रिश्ते पर असर नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीयों की मानसिकता कभी नस्लभेदी नहीं हो सकती है. इसके अलावा सुषमा ने कहा कि ये जांच से पता चलेगा कि ओलिवर पर स्थानीय बदमाशों या फिर किसी असामाजिक तत्वों ने हमला किया था.
दोषियों से नहीं छोड़ेंगे: वीके सिंह
इसके अलावा विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने अफ्रीकी राजनयिकों से मुलाकात की और उन्हें इसे मुद्दे पर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया, वीके सिंह ने ये नस्लभेदी हमला नहीं था, और दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया मामले को गलत तरीके से पेश कर रही है.