दक्षिण कोरिया में वैज्ञानिकों ने चमकीली चमड़ी वाले कुत्तों का क्लोन तैयार किया है. मंगलवार को राजधानी सियोल में इसका खुलासा किया गया.
वैज्ञानिकों के मुताबिक़ उन्होंने किसी दूसरी नस्ल के जानवर के जीन, कुत्तों की एक ख़ास किस्म बीगल में डालकर ये क्लोन तैयार किए हैं. क्लोनिंग की ये प्रक्रिया दिसंबर 2007 में शुरू हुई थी. इस प्रक्रिया में छह बच्चे पैदा हुए जिसमें दो बच्चे मर गए थे. प्रयोग में दावा किया गया है कि इसके जरिए इंसानों की कई बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा.
फिलहाल इन चमकीली चमड़ी वाले कुत्तों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है क्योंकि दूसरी नस्ल के जीव के जीन डालकर तैयार किए गए ये पहले क्लोन डॉग हैं.