लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया से करीब सात सौ किलोमीटर दूर हार्पर बंदरगाह के पास एक जहाज डूब गया जिसपर 30 यात्री सवार थे.
बंदरगाह के प्रबंधक पैट्रिक डूनर ने यहां बताया, ‘हम अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि दुर्घटना में कितने लोग मारे गए हैं क्योंकि बचाव दल अभी तक उसे ढूंढने में जुटा हुआ है.’
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें न तो यह पता है कि कितने लोग बचे हैं और न ही हादसा की वजह क्या थी.