जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने 'भारत माता की जय' के नारे को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर जवाब दिया है. उमर ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को राज्य में पीडीपी-बीजेपी की सरकार बनने के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में सभी सदस्य 'भारत माता की जय' का नारा लगाएंगे. इसके बाद फड़नवीस ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह कोई धार्मिक नारा नहीं.
फड़नवीस के दिया विवादास्पद बयान
देश में 'भारत माता की जय' नारे पर जारी विवाद के बीच फड़नवीस ने रविवार को कहा था कि इस देश में रहना चाहते हैं तो आपको 'भारत माता की जय' कहना ही होगा. वर्ना आपको यहां रहने का कोई हक नहीं. उनके इस बयान की खबर वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उमर अब्दुला ने अपनी बात कही है.
I look forward to seeing all the members of the PDP-BJP alliance say this as soon as they take their oath tomorrow. https://t.co/R6rWYHzUww
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 3, 2016
देशभक्ति हो तो किसी नारे से ऐतराज नहीं
देवेंद्र फड़नवीस ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि मुझे 'भारत माता की जय' नहीं कहने वालों से ऐतराज है. कोई इसके बजाय जय हिंद, जय भारत या जय हिंदुस्तान कहता है तो क्यों ऐतराज रहेगा. उन्होंने कहा कि मैंने 50 मिनट के भाषण में 45 मिनट राज्य में सूखे की हालत और उससे निपटने के इंतजाम पर और 5 मिनट भारत माता की जय और शनि मंदिर शिंगणापुर के मुद्दे पर बोला, लेकिन इसे अधिक तरजीह दी गई.
We absolutely have no problem if somebody says 'Jai Hind' or 'Jai Bharat' or 'Jai Hindustan'- Maharashtra CM Devendra Fadnavis
— ANI (@ANI_news) April 3, 2016
'भारत माता की जय' धार्मिक नारा नहीं
उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि 'भारत माता की जय' कोई धार्मिक नारा नहीं है. 500 से ज्यादा देशभक्तों ने 17 मार्च को मुंबई के माहिम दरगाह पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. हजरत मख्दुम फतेह अली माहिमी के 603वें उर्स के उस मौके पर उनकी देशभक्ति और राष्ट्रवादिता को अधिक सुर्खियां नहीं मिली. फड़नवीस ने कहा कि देशभक्ति के नारे पर विवाद करने वाले अपना निजी एजेंडा चला रहे हैं.
Those who are opposing it (Bharat Mata ki Jai slogans) have mala fide interests and intentions- Maharashtra CM Devendra Fadnavis
— ANI (@ANI_news) April 3, 2016
दारुल उलूम ने दिया नारे पर फतवा
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उमर ने लिखा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कल पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार बनने पर शपथ लेने वाले उनके सभी सदस्य यह नारा लगाएंगे.' 'भारत माता की जय' नारे पर इस्लामिक संस्था दारुल उलूम के फतवे के पर फड़नवीस ने नासिक में प्रतिक्रिया दी थी. फतवे में कहा गया था कि मुसलमान इस नारे को नहीं बोलें.
नारे के विरोधियों पर फड़नवीस का निशाना
नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने 'भारत माता की जय' नारे का विरोध करने वालों पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि जो लोग 'भारत माता की जय' नहीं बोलना चाहते हैं, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है.