scorecardresearch
 

देश भर में सावन की घटाओं का जोर, हवाई यातायात प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में सावनी घटाओं की धमा-चौकड़ी जारी है. इसकी वजह से अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. ऐसा पूर्वानुमान है कि मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी कुछ और दिनों तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
ज्यादातर इलाकों में सावनी घटाओं की धमा-चौकड़ी जारी
ज्यादातर इलाकों में सावनी घटाओं की धमा-चौकड़ी जारी

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में सावनी घटाओं की धमा-चौकड़ी जारी है. इसकी वजह से अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. ऐसा पूर्वानुमान है कि मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी कुछ और दिनों तक जारी रहेगा.

हवाई यातायात पर पड़ा फर्क
उधर उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटों में पालम एयरपोर्ट पर 13 सेंटीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे हवाई यातायात पर भी फर्क पड़ा. पालम के अलावा दिल्ली रिज, आयानगर, सफदरजंग और लोदी रोड में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई.

48 घंटों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. उसके बाद बाद बारिश में थोड़ी सी कमी आएगी, लेकिन 3 अगस्त से एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश शुरू होने की संभावना बन रही है.

Advertisement

राजस्थान में मध्यम दर्जे की बारिश
राजस्थान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. जयपुर, अजमेर, भरतपुर में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश अभी भी हो रही है. ये स्थिति अगले 24 घंटों तक बनी रहेगी.

यूपी में कई जगहों पर झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कई जगहों पर झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक यहां पर कई स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है. पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

हिमाचल में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. यहां पर हमीरपुर जिले में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, ऊना, चंबा और शिमला जिले में भारी बारिश पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement

उत्तराखंड में एक दो जगहों पर भारी बारिश को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement
Advertisement