scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया में 'नंबर 1'

अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्‍स ने भारतीय पेट्रो रसायन उद्योग के बेताज बादशाह और दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बहुचर्चित घर ‘एंटीलिया’ को ‘विश्वभर के अरबपतियों के सबसे महंगे घरों’ की सूची में पहले पायदान पर रखा है.

Advertisement
X

अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्‍स ने भारतीय पेट्रो रसायन उद्योग के बेताज बादशाह और दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बहुचर्चित घर ‘एंटीलिया’ को ‘विश्वभर के अरबपतियों के सबसे महंगे घरों’ की सूची में पहले पायदान पर रखा है.

Advertisement

फोर्ब्‍स ने अपनी वेबसाइट पर जारी ताजा सूची में शीर्ष अरबपतियों के 20 घरों को स्थान दिया है. फोर्ब्‍स ने करीब 21.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बारे में लिखा, ‘पेट्रो रसायन व्यवसायी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला घर ‘एंटिलिया’ धरती पर सबसे महंगा घर है. इसके निर्माण पर करीब एक से दो अरब डालर का खर्च आया है.’

पत्रिका ने कहा, ‘इस विशालकाय घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है तथा रहने के लिये चार लाख वर्ग फुट जगह है, जिसमें एक बालरूम है जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है. इस घर में एक सिनेमा थियेटर, बार, तीन हेलीपैड के अलावा सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं. एंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है.’

Advertisement

सबसे महंगे 20 घरों की इस सूची में दूसरे नंबर पर ब्राजील की अरबपति लिलि साफ्रा का फ्रांस स्थित ‘विला लिओपोल्डा’ है, जिसकी कीमत वर्ष 2008 में करीब 75 करोड़ डालर थी. 20 एकड़ में फैले इस घर का निर्माण राजा लिओपोल्ड द्वितीय ने कराया था.

फोर्ब्‍स ने न्यूयार्क स्थित ‘फेअर फिल्ड’ को तीसरा सबसे मंहगा घर करार दिया है, जिसके मालिक अमेरिकी व्यवसायी इरा रेन्नर्ट हैं. इस घर की कीमत करीब 24 करोड़ 80 लाख डालर है. इस घर में 29 बेडरूम हैं और तीन स्वीमिंग पूल तथा इसके परिसर में अपना बिजली संयंत्र हैं.

Advertisement
Advertisement