पॉप किंग माइकल जैक्सन को ड्रग्स ने मारा. पॉवरफुल एनेस्थेटिक ड्रग प्रोपॉफोल का ओवरडोज ही जैको की मौत की वजह बना.
कोर्ट के कागजातों ने की पुष्टि
इस बारे में कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कोर्ट के कागजातों ने इसकी पुष्टि कर दी है. जैक्सन की मौत के बाद जब लॉस एंजेल्स काउंटी कोरोनर के अधिकारियों की जांच में पता चला कि जैको ने प्रोपोफोल का ओवरडोज लिया था. कोर्ट के सर्च वारंट एफेडेविड कल ह्यूस्टन में सार्वजनिक किए गए.
25 जून को हुई थी जैक्सन की मौत
इस एफेडेविड में जैक्सन के डॉक्टर कॉर्नर्ड मरे का बयान भी दर्ज है. मरे ने बताया था कि वो छह हफ्तों से इनसोमिया का इलाज कर रहा था. 25 जून को उसने जैक्सन को कई तरह की दवाइयां दी थीं, लेकिन जब किसी दवा ने असर नहीं दिखाया तो आखिर में मरे ने उन्हें प्रोपोफोल का डोज दिया.