scorecardresearch
 

आज तय होगा झारखंड के सीएम का नाम

झारखंड में बीजेपी किसे सौपेंगी सीएम का ताज, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज ये तय हो जाएगा. लेकिन ये काम आसान नहीं. मुख्यमंत्री आदिवासी हो, मुख्यमंत्री के चयन में विधायकों की पसंद का खयाल रखा जाए, इन तमाम दलीलों ने मुख्यमंत्री के चयन के फैसले को पेंचीदा बना दिया है.

Advertisement
X

झारखंड में बीजेपी किसे सौपेंगी सीएम का ताज, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आज ये तय हो जाएगा. लेकिन ये काम आसान नहीं. मुख्यमंत्री आदिवासी हो, मुख्यमंत्री के चयन में विधायकों की पसंद का खयाल रखा जाए, इन तमाम दलीलों ने मुख्यमंत्री के चयन के फैसले को पेंचीदा बना दिया है.

Advertisement

बीजेपी आलाकमान के लिए ये विजयी मुस्कान तो बीते कल की बात हो गयी है. जीत तो मिल गयी लेकिन अब चिंता ये है कि झारखंड में सेहरा किसके सर बांधे. संसदीय बोर्ड की बैठक में नाम तय भी करना है लेकिन पेचीदगियां बेशुमार हैं. रांची से रविवार को दो मंत्री और विधानसभा स्पीकर सी पी सिंह सहित 9 बीजेपी विधायक बिन बुलाए दिल्ली पहुंच गए. इन्हें इस बात का डर है कि आलाकमान कहीं मुख्यमंत्री उनपर थोप न दे.

उधर रांची में भी रविवार को विधायकों की गुपचुप बैठक चलती रही और बैठकों के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री खुद सीएम पद के दावेदार हो गए. गडकरी की टीम के नए महासचिव और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा औऱ झारखंड के उपमुख्यमंत्री रघुवर दास सीएम पद के पुराने दावेदार हैं.

Advertisement

लेकिन वरिष्ठ बीजेपी नेता य़शवंत सिन्हा झारखंड के सीएम की कुर्सी के लिए केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद हैं. कुल मिलाकर एक कुर्सी के कई दावेदार हैं. इसलिए, बीजेपी संसदीय बोर्ड के लिए भी फैसले पर पहुंचना आसान नहीं.

Advertisement
Advertisement