सरकार ने कहा कि नया कंपनी विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.
कारपोरेट मामलों के सचिव आर बंधोपाध्याय ने स्कोप के एक कार्य्रकम में कहा कि स्थायी समिति ने अपनी रपट दे दी है. हमें संशोधित विधेयक को संसद के अगले सत्र में पेश होने की उम्मीद है जिसके बाद यह विधि मंत्रालय के पास जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कंपनी विधेयक 2009, पांच दशक पुराने कानून की जगह लेगा. इसे पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था.
बंधोपाध्याय ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह विधेयक इस वित्त वर्ष के अंत तक कानून बन जाएगा.