कांग्रेस ने कहा है कि राहुल के पीएम बनने की ख्वाहिश जताने वाली खबर सही नहीं है. इससे पहले पंजाब दौरे पर आए राहुल ने पटियाला यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई मंशा नहीं है.
हालांकि शाम को कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जिस समय राहुल पटियाला यूनिवर्सिटी में भाषण दे रहे थे उस समय मीडिया का कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था. जबकि खबरों के मुताबिक राहुल ने कहा था कि रास्ता अब भी खुला है, लेकिन वो खुद ही प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को मजबूत बनाना चाहते हैं. राहुल ने आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए पोटा और टाडा जैसे कानूनों की जरूरत को भी खारिज कर दिया था.
उधर, राहुल ने भटिंडा में एक रोड शो के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं बताया. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मई में पंजाब में हुए पंचायती चुनावों के दौरान मारे गए लोगों के लगभग दस परिवारों से भेंट भी की.