scorecardresearch
 

एग्जाम से पहले की वो रातें...

एक तरफ जहां रातें होती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कत्ल की रातें होती हैं. महबूब का महबूबा से मिलने वाले दिन से पहले की रात. राजनेता के लिए वोटिंग वाले दिन से पहले की रात और एक परीक्षार्थी के लिए एग्जाम से पहले वाली रात...

Advertisement
X
एग्जाम से पहले की वो रातें...
एग्जाम से पहले की वो रातें...

Advertisement

अब जो पृथ्वी घूम रही है तो दिन और रात होंगे ही. दिन और रात के होने से सप्ताह, महीने और साल भी बीतेंगे. हम धीरे-धीरे बूढ़े भी होंगे, लेकिन इस जवानी और बुढ़ापे के बीच कत्ल की रातें भी होती हैं.

कत्ल की रातें बोलें तो परीक्षा से ठीक पिछली रात. एडमिट कार्ड जेब में रख दिया गया है. नई-नई कलम खरीद ली गई है. सीटिंग अरेंजमेंट भी देख लिया गया है कि आगे-पीछे कौन सा तेज लड़का या लड़की बैठे हैं. उनसे अच्छी ट्यूनिंग है कि नहीं. सारी चीजों का इंतजाम देख लिया गया है. जिनसे पूरे साल कभी बात नहीं हुई उनसे दुआ-सलामी होने लगती है. दूसरे के नोट्स का अंतिम समय पर फोटोस्टेट करवाना और देर हो रही फोटोस्टेट पर खुद पर ही झल्लाना कि यह भी कोई पढ़ाई है भला. यह सब-कुछ कत्ल की रात में होता है.

Advertisement

कुछ न समझ आने पर टीचर को कोसना कि फलां टीचर का तो पढ़ाने में मन ही नहीं लगता और फिर पिछली रातों में महबूब/महबूबा से फोन पर होने वाली गुपचुप बातों का एकदम से नजरों के सामने घूम जाना. सारे मंजर और दृश्य आखों के सामने खुद-ब-खुद दौड़ने लगते हैं. दिमाग ड्राइवर सीट में आ जाता है और दिल को कोसने लगता है कि सारी लंका तूने ही लगाई है. अब क्या रो रहा है?

अपने नोट्स में तमाम खामियां दिखना और दूसरों के नोट्स में पेपर में आने वाले सारे सवालों के जवाब दिखना. कितना भी पढ़ने के बाद ऐसा लगना जैसे कुछ भी नहीं पढ़ा हो. सोचना कि थोड़ी देर सो लेते हैं, और फिर कितनी ही कोशिश के बावजूद नींद का नदारद होना.

सारी दिक्कतों का समाधान कैंटीन और चाय की दुकान पर ढूंढना. दिल पर हाथ रख कर ऑल इज वेल बोलना, और दिल को समझाना कि क्या एक कागज का टुकड़ा(रिजल्ट) हमारी प्रतिभा का परिचय होगा? क्या एक कागज का टुकड़ा नहीं होगा तो तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा? टेक्स्ट बुक के बजाय किसी सीनियर द्वारा दिए गए फर्जी गेस पेपर पर कन्सन्ट्रेट करना, और गेस पेपर को लेकर दोस्तों के बीच कुछ इस तरह घूमना जैसे लीक पेपर की कॉपी ही हमारे हाथों में आ गई हो. उसी गेस पेपर के दम पर दूसरों पर रौब झाड़ना. किसी को ऊपर से एक सवाल बता देना तो किसी को नीचे से एक सवाल का जवाब पूछ लेना. ऐसा जताने की भरपूर कोशिश कि आपको सब-कुछ आता है.

Advertisement

तो ऐसी होती थीं हमारी कत्ल-ओ-गारत बोले तो एग्जाम से पहले की रातें. आपकी भी इससे बहुत अलग तो नहीं होती होंगी.

यह कहानी है बीएचयू में पढ़ने वाले एक पूर्व छात्र की, जिन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया है. अगर आपके पास आपकी जिंदगी से जुड़ी कोई भी खास यादें हों तो aajtak.education@gmail.com पर भेज सकते हैं, जिन्‍हें हम अपनी वेबसाइट www.aajtak.in/education पर साझा करेंगे.

Advertisement
Advertisement