रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि कश्मीर घाटी में सैनिकों की संख्या में वृद्धि किए जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की पासिंग आउट परेड से इतर एंटनी ने संवाददाताओं से कहा ‘सरकार की नीति राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की है और अपराधी को बचाने की कोई कोशिश नहीं की जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में और अधिक सैनिक तैनात करने की सरकार की कोई योजना नहीं है.’ पूर्वोत्तर के बारे में सवाल पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि क्षेत्र में और अधिक सड़कें बनाए जाने के साथ आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के पहलू को पहले नजरअंदाज किया जाता रहा है और पूर्व में की गई गलतियों को सुधारा जाएगा. किसी देश का नाम लिए बिना रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अपने क्षेत्र की ‘एक-एक इंच’ जमीन की रक्षा करेगा.
उन्होंने कहा, ‘हमें किसी की एक इंच जमीन नहीं चाहिए. लेकिन हम अपनी एक-एक इंच भूमि की रक्षा करेंगे.’ एंटनी ने कहा कि भारत की कोई क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा नहीं है.