scorecardresearch
 

'पार्टी ने मुझे किसी पद के लायक नहीं समझा'

आज तक के साप्‍ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में एक सवाल के दौरान बॉलीवुडअभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि पार्टी ने मुझे शायदकिसी पद के लायक नहीं समझा इसलिए मुझे कोई पद नहीं दिया गया.

Advertisement
X

आज तक के साप्‍ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में एक सवाल के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि पार्टी ने मुझे शायद किसी पद के लायक नहीं समझा इसलिए मुझे कोई पद नहीं दिया गया. बीजेपी में में कलह को लेकर उन्‍होंने कहा कि इससे मैं काफी दुखी हुं और अब समय आ गया है कि आरएसएस को बीजेपी की कमान संभाल लेनी चाहिए.

पिछले दिनों कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त पाये जाने के बाद उन्‍हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया इस पर शत्रुघ्‍न ने कहा कि इन नेताओं के जाने का मुझे काफी दुख है. आने वाले दिनों में बीजेपी अध्‍यक्ष का चुनाव होने वाला है और वह किसे इस पद पर देखना चाहते हैं इस पर उन्‍होंने कहा कि इसका फैसला हमारे अभिभावक आरएसएस को करना चाहिए. शत्रुघ्‍न इस बात से बेहद दुखी हैं कि पार्टी ने उन्‍हें किसी पद के लायक नहीं समझा. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि मेरा सपना है कि बिहार का विकास हो और अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं इसे जरुरी पूरा करके दिखाउंगा.

शत्रुघ्‍न ने कहा कि मैं आरएसएस और खासतौर पर मोहन भागवत जी का बहुत इज्‍जत करता हूं और अगर उनका कोई भी आदेश मिला तो मैं उसे जरुर पूरा करुंगा. पार्टी का क्षेत्रीय स्‍तर पर कमान संभालने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अगर मुझे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर यह जिम्‍मेदारी दी जाती है तो मैं इसे और बेहतर तरीके से निभा सकता हूं. प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर शत्रुघ्‍न ने कहा कि मैं हर जिम्‍मेदारी निभाने को तैयार हूं.

Advertisement
Advertisement