माकपा में नेतृत्व पर प्रश्न उठाने वाले विवादास्पद नेता अब्दुल रज्जाक मुल्ला ने कहा है कि पार्टी उन्हें समझने में नाकामयाब रही है.
राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री मुल्ला की पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक को मीडिया के सामने प्रस्तुत न करने की हिदायत पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी मुझे समझने में सफल नहीं हुई, तो आप मुझे कैसे समझ पाएंगे? कुल मिलाकर मैं इतना दुर्जन नहीं हूं. मैं आपसे बात करने को आतुर हूं पर मुझे डर है कि मैं कुछ गलत न बोल बैठूं.