scorecardresearch
 

कोड़ा मसले पर बिहार की सियासत में आया उबाल

मधु कोड़ा के काले धंधे की आंच अब बिहार की सियासत में भी महसूस होने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मांग की है कि काली कमाई के इस खेल में कोड़ा औऱ लालू यादव के रिश्ते की भी जांच हो, क्योंकि कोड़ा की सरकार को बनाए रखने में लालू की भी अहम भूमिका थी.

Advertisement
X

मधु कोड़ा के काले धंधे की आंच अब बिहार की सियासत में भी महसूस होने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मांग की है कि काली कमाई के इस खेल में कोड़ा औऱ लालू यादव के रिश्ते की भी जांच हो, क्योंकि कोड़ा की सरकार को बनाए रखने में लालू की भी अहम भूमिका थी.

आरोप-प्रत्‍यारोपों का दौर शुरू
मधु कोड़ा की हजारों करोड़ की काली कमाई के तार बिहार के नेताओं से भी जुड़े हैं या नहीं. निर्दलीय विधायक कोड़ा को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बिठाने वाले लोगों को भी काली कमाई की मलाई मिली या नहीं, बिहार में इस सवाल पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है.

लालू प्रसाद ने किया पलटवार
पलटवार करते हुए लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि चुनाव करीब है, इसलिए मोदी ऐसी फालतू बातें कर रहे हैं. कोड़ा की काली करतूत उजागर होने के बाद कल तक उनके साथ चुनावी गठबंधन की संभावना तलाश रही एलजेपी ने भी सुर बदल लिया है. जाहिर है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कोड़ा कांड को हर पार्टी अपने अपने तरीके से भुनाने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement