scorecardresearch
 

पवन बंसल अब तक रेल मंत्री क्यों: किरीट सोमैया

ख़ुद को पाक साफ़ बताने वाले रेल मंत्री पवन बंसल के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मोर्चा खोला है. किरीट ने दावा किया है कि रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला, बेटे और भतीजे के बीच कारोबारी रिश्ते हैं.

Advertisement
X

ख़ुद को पाक साफ़ बताने वाले रेल मंत्री पवन बंसल के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मोर्चा खोला है. किरीट ने दावा किया है कि रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला, बेटे और भतीजे के बीच कारोबारी रिश्ते हैं.

Advertisement

किरीट ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जेटीएल इन्फ्रा में बंसल का भतीजा और भांजा पार्टनर हैं, जबकि दूसरी कंपनी रौनक एनर्जी में बंसल के बेटे और भतीजे पार्टनर हैं. उन्होंने कहा कि यही नहीं बंसल के घर का पता ही उनके भतीजे का पता है. किरीट ने इन दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया कि रेल घोटाला पूरे बंसल परिवार का घोटाला है.

उधर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश को लूट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी सीमाएं तोड़ दी है और सभी मंत्रियों में लूटने की होड़ मची है. रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

रेलवे घूस कांड की जांच तेज, एक और गिरफ़्तारी

रेल मंत्री के भांजे की रिश्वतखोरी में एक और गिरफ़्तारी हुई है. समीर संधीर को आज गिरफ़्तार किया गया है. इससे पहले बैंगलोर के ठेकेदार मंजूनाथ के साथी राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया था. मंज़ूनाथ को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका था. इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं. समीर संधीर,  मंजूनाथ और राहुल यादव को रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और सीबीआइ ने उनकी 5 दिन के रिमांड की मांग की है. नारायण महेश कुमार को  सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में अजय गर्ग और सुनील डागा नाम के दो लोगों से CBI पूछताछ कर रही है. पूछताछ ख़त्म होने के बाद उन्हें भी गिरफ़्तार किया जा सकता है.

Advertisement

शाम को हो सकती है कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक

रेल मंत्री के भांजे का घूसकांड सामने आने के बाद से पी के बंसल के इस्तीफ़े को लेकर कांग्रेस असमंजस में है. इस मसले पर शाम को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है हुई. शनिवार को पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही ख़त्म हो गई थी. बंसल के भांजे को एक रेलवे अफसर की पोस्टिंग के एवज़ में 90 लाख रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट किया गया था. इसके बाद से ही बंसल की कुर्सी पर ख़तरे के बादल मंडरा रहे थे.

उधर घूस कांड में शामिल रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला की फैक्ट्री में सन्नाटा छाया है. सिंगला की प्लास्टिक फैक्ट्री चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर है. पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंटे विजय सिंगला रियल एस्टेट सेक्टर के बड़े कारोबारी हैं. सिंगला की कई फैक्ट्रियां भी हैं और वो एक बड़ा स्कूल भी बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement