scorecardresearch
 

होश में आई पीड़िता, हालत अब भी गंभीरः डॉक्टर

सफदरजंग के एमएस बीडी अथानी ने गुरुवार को गैंगरेप से पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट पेश की. डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित लड़की अब होश में आ गई है हालांकि वो अभी भी वेंटिलेटर पर है.

Advertisement
X
गैंगरेप
गैंगरेप

सफदरजंग के एमएस बीडी अथानी ने गुरुवार को गैंगरेप से पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट पेश की. डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित लड़की अब होश में आ गई है हालांकि वो अभी भी वेंटिलेटर पर है.

Advertisement

उसकी हालत में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं है. डॉक्टर अथानी ने कहा, 'पीड़ित छात्रा अब होश में है और सांस लेने की कोशिश कर रही है. उसे अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है लेकिन अब वो सांस लेने की कोशिश कर रही है.'

डॉक्टर अथानी ने बताया, 'पीड़ित छात्रा का सांस ले पा रही है. प्लेटलेट काउंट 41,000 हैं. वह बोल नहीं पा रही है लेकिन इशारा कर पा रही है. कुछ समय बाद ही बताया जा सकता है कि पीड़ित छात्रा सामान्य जीवन जी सकेगी या नहीं.'

डॉक्टर अथानी ने कहा कि लड़की बहुत ही बहादुर है. सफदरजंग अस्पताल में भर्ती छात्रा के साथ रविवार को चलती बस में गैंगरेप के बाद उसे बुरी तरह पीट कर बस से फेंक दिया गया था.

Advertisement

पीड़ित छात्रा सोमवार से अस्पताल में भर्ती है और तबसे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इससे पहले लड़की की मां ने ये कहा था कि अगर विदेश में भी इलाज की जरूरत पड़े तो इसके लिए सरकार मदद करे और किसी भी हालत में उसकी बेटी को बचाए. लड़की का हाल चाल जानने के लिए शीला दीक्षित भी सफदरजंग पहंची थी जहां उन्होने लड़की और उसके माता- पिता से मुलाकात की. उन्होने हर मदद का भरोसा दिलाया है.

गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पीड़ितों के जूते और मोबाइल बरामद किये हैं. आरोपियों ने पीडित लड़की और लड़के के कुछ कपड़े जला दिए थे. पुलिस बस के मालिक दिनेश यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी क्योंकि बस कायदों को तोड़ते हुए सड़क पर उतरी थी.

वहीं पीड़ित लड़की का दोस्त आज शाम को तिहाड़ जेल आरोपियों की शिनाख्त के लिए जाएगा. बुधवार को तीन आरोपियों की साकेत कोर्ट में पेशी हुई थी, विनय, पवन और मुकेश नाम के इन आरोपियों को पुलिस ने जज के सामने पेश किया था.

पेशी के दौरान विनय और पवन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. विनय ने कहा था कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है और उसको फांसी की सजा दी जाए. कोर्ट ने दोनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

दूसरी ओर तीसरे आरोपी मुकेश ने शिनाख्त परेड के लिए हामी भर दी है. आज उसकी पहचान परेड होगी. उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. खबरों के मुताबिक एक आरोपी अक्षय ठाकुर को बिहार के औरंगाबाद से हिरासत में लिया गया.

Advertisement
Advertisement