scorecardresearch
 

दिल्ली में महंगे डीजल पर आई केंद्र सरकार की सफाई- AAP सरकार ने बढ़ाया दोगुना वैट

मई से पहले दिल्ली में डीजल पर वैट 16.75% था, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा इसे लगभग दोगुना बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.

Advertisement
X
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे (सांकेतिक तस्वीर: पीटीआई)
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे (सांकेतिक तस्वीर: पीटीआई)

Advertisement

  • राजधानी में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
  • मई से पहले डीजल पर वैट 16.75% था

देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. दिल्ली में डीजल की कीमत, पेट्रोल से ज्यादा हो गई है. बुधवार को डीजल के दाम में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह लगातार 18वां दिन है, जब डीजल के भाव बढ़े हैं.

वहीं, पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि दिल्ली में पेट्रोल की तुलना में डीजल के अधिक महंगे होने का कारण मई 2020 में दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा डीजल पर वेल्‍यू एडेड टैक्‍स (वैट) में की गई बेतहाशा वृद्धि है.

मई से पहले डीजल पर वैट 16.75% था, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा इसे लगभग दोगुना बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है. इस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट भी 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है.

Advertisement

1-1_062420104648.jpg

जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार, अबकी बार पेट्रोल-डीजल जा सकता है 100 के पार!

अभी और बढ़ेगी कीमत!

डीजल-पेट्रोल की कीमतें अभी और बढ़ने के ही पूरे आसार हैं. अभी तेल कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं. इसके बाद राज्य सरकारें इस पर वैट बढ़ाएंगी. लॉकडाउन की वजह से राज्यों की इकोनॉमी की हालत खराब ही है, तो वे भी इस मौके की तलाश में हैं कि कब पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने का मौका मिले.

Advertisement
Advertisement