पाकिस्तान ने गुरुवार को संपन्न भारत-पाक वार्ता के नतीजे को अपेक्षा से अधिक और सही दिशा में एक कदम बताया तथा कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास में कमी की खाई पाटने के लिए प्रयास किये जायेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष युसुफ रजा गिलानी के बीच भूटान में हुई वार्ता के एक दिन बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा, ‘सात मई को जैसे ही भारतीय संसद के बजट सत्र का समापन होगा मैं (विदेश मंत्री) एस एम कृष्णा से संपर्क करने को इच्छुक हूं.’
उन्होंने कहा कि जो वार्ता होने वाली है उसे समग्र वार्ता प्रक्रिया जैसे नाम देने के झमेले में पड़ने की जरूरत नहीं है लेकिन कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक और जल बंटवारे जैसे सभी लंबित मामलों पर विचार विमर्श की मंशा होनी चाहिए.