scorecardresearch
 

जांबाजों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: चिदंबरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने मुंबई पर हमलों के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए अपनी शहादत देने वाले सुरक्षा कर्मियों के योगदान को अविस्मरणीय करार दिया.

Advertisement
X

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने मुंबई पर हमलों के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए अपनी शहादत देने वाले सुरक्षा कर्मियों के योगदान को अविस्मरणीय कहा.

चिदंबरम मृतकों के परिजन के लिए पेट्रोल पंप आवंटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘उनका बलिदान सर्वोच्च है. देश को उन पर गर्व है.’’ 26/11 हमलों की पहली बरसी पर चिदंबरम ने कहा, ‘‘18 परिवारों को भारी नुकसान हुआ. उन्हें डीलरशिप देकर पेट्रोलियम मंत्रालय की यह छोटी सी भेंट है.’’ सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित इस समारोह में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी उपस्थित थे.

श्रद्धांजलि सभा के दौरान चिदंबरम ने कहा कि बाकी शहीदों के परिजनों को भी जल्‍द मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि वे इस बारे में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण से बात करेंगे. उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर नियमों को भी बदला जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement