दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ द्वारा की गई गोलीबारी में कथित रूप से तीन प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार को कुछ और इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में रात भर चले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिजबेहरा, पहलगाम और कुपवाड़ा जिले में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया.
सोपोर, बारामुला, अनंतनाग और श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू के सख्ती से पालन के लिए अर्धसैनिक और पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है.
पुलिस के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण है. हालांकि, घाटी में किसी भी इलाके से किसी ताजा हिंसक घटना का कोई समाचार नहीं है. श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर अनंतनाग में मंगलवार को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कथित रूप से सीआरपीएफ द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.
स्थानीय लोगों ने आरोप है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के दौरान सीआरपीएफ के जवान उनके घरों और दूकानों में घुस आए और घर के अंदर तथा बेकरी की एक दूकान में तीनों युवकों को नजदीक से गोली मारी. पुलिस ने बताया कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने तीन एबुंलेंस सहित राज्य सड़क परिवहन निगम की तीन ट्रकों को आग लगा दी.