scorecardresearch
 

दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यूग्रस्‍त क्षेत्रों का दायरा बढ़ा

दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ द्वारा की गई गोलीबारी में कथित रूप से तीन प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार को कुछ और इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.

Advertisement
X

दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ द्वारा की गई गोलीबारी में कथित रूप से तीन प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार को कुछ और इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में रात भर चले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिजबेहरा, पहलगाम और कुपवाड़ा जिले में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया.

सोपोर, बारामुला, अनंतनाग और श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू के सख्ती से पालन के लिए अर्धसैनिक और पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

पुलिस के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण है. हालांकि, घाटी में किसी भी इलाके से किसी ताजा हिंसक घटना का कोई समाचार नहीं है. श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर अनंतनाग में मंगलवार को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कथित रूप से सीआरपीएफ द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने आरोप है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के दौरान सीआरपीएफ के जवान उनके घरों और दूकानों में घुस आए और घर के अंदर तथा बेकरी की एक दूकान में तीनों युवकों को नजदीक से गोली मारी. पुलिस ने बताया कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने तीन एबुंलेंस सहित राज्य सड़क परिवहन निगम की तीन ट्रकों को आग लगा दी.

Advertisement
Advertisement