चांद का आकार पहले की अपेक्षा घट गया है और यह लगातार सिकुड़ता जा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने हाल ही में चांद के सिकुड़ने के नए प्रमाण सामने आने के बाद यह बात कही है.
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक वाशिंगटन के 'स्मिथसोनियएंस नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम' के 'सेंटर फॉर अर्थ एंडे प्लेनेटरी स्टडीज' के वैज्ञानिक टॉम वाटर्स कहते हैं कि उच्च-विभेदन वाली (हाई-रिसोल्यूशन) नई तस्वीरों से चांद की भौगोलिक विशेषताएं सामने आई हैं जिनसे संकेत मिलता है कि पिछले 80 करोड़ वर्षो के दौरान चांद सिकुड़ा है.
वाटर्स ने कहा कि प्रमाण बताते हैं कि चांद ठंडा है इसलिए उसमें उसके निर्माण के समय से ही संकुचन हो रहा है और यह प्रक्रिया आज भी जारी है.
ये तस्वीरें नासा के 'लुनर रीकानिसन्स ऑर्बिटर' से प्राप्त हुई थीं। यह ऑर्बिटर दो लंबे अभियानों के तहत पिछली गर्मियों से चांद की तस्वीरें ले रहा है.