एक प्रमुख नाइजीरियाई बैंकर ने कहा कि उसे अंदेशा है कि विमान को विस्फोट से उड़ाने की कथित रूप से कोशिश करने वाला संदिग्ध आतंकवादी उनका बेटा है और उन्होंने कुछ माह पहले अपने बेटे के चरमपंथी विचारों से अमेरिकी अधिकारियों को सूचित कर दिया था.
फर्स्ट बैंक ऑफ नाइजीरिया के पूर्व अध्यक्ष अलहाजी उमराव मुतलब ने बताया कि वह इसके लिए अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करने उत्तरी नाइजीरिया से राजधानी आबुजा गए थे. मुतलब ने कहा कि उनका बेटा इंजीनियरिंग का छात्र है और वह लंदन रवाना हुआ था.