मंगलोर हवाई अड्डे पर एयर इण्डिया के विमान में हुई दुर्घटना में जिंदा बचे उमर फारूख नामक एक यात्री ने कहा है कि यह उसके लिए काफी भयावह अनुभव था और वह भाग्यशाली है, जो इसमें जिंदा बच गया.
उल्लेखनीय है कि विमान के एक पंखे में आग लगने के बाद विमान से कूदकर बाहर निकलने में सफल हुए फारूख का चेहरा और हाथ झुलस गया है.
फारूख ने बताया कि विमान में कुछ हलचल होने के बाद यह वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उन्होंने कहा, ‘‘विमान यात्रियों से भरा था. लेकिन मुझे यात्रियों की वास्तविक संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’’ फारूख ने कहा, ‘‘विमान में आग लगने के बाद हलचल शुरु हुई और फिर इसमें धुंआ भर गया. मैंने देखा कि विमान एक जगह से टूट गया है और तभी मैं वहां से कूद गया.’’ उन्होंने कहा कि वह लगभग आधे किलोमीटर तक पैदल चले, फिर जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा, तो वह उन्हें मोटरसाइकिल से थोड़ी दूर ले गए और बाद में ऑटोरिक्शा से अस्पताल पहुंचाया.
उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में चार बच्चों और चालकदल के छह सदस्यों समेत कुल 160 लोग सवार थे. फारूख विमान दुर्घटना में जिंदा बचे आठ लोगों में से एक हैं.