क्रिसमस के मौके पर अमेरिकी विमान में हवा में धमाका करने की कथित नाकाम कोशिश करने वाले नाइजीरियाई नागरिक की सीट का नंबर 19-ए था जो ईंधन टैंक के ठीक उपर थी.
फॉक्स न्यूज की गृह सुरक्षा संवाददाता कैथरीन ने ‘संडे टॉक शो’ में इस बात का दावा किया है.
कैथरीन का कहना है कि उसने यह सूचना अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी से हासिल की है. कैथरीन ने कहा, ‘‘यदि धमाका होता तो ईंधन से इसमें मदद मिलती, विमान के पंख क्षतिग्रस्त हो जाते और विमान नीचे गिर जाता.’’