scorecardresearch
 

सबसे उंची इमारत बुर्ज दुबई आज से खुलेगी

दुबई ने दुनिया की सबसे उंची इमारत ‘बुर्ज दुबई’ को सोमवार से खोलने की तैयारी की है. हालांकि इस इमारत की उंचाई को लेकर विश्वभर में अब भी कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X

दुबई ने दुनिया की सबसे उंची इमारत ‘बुर्ज दुबई’ को सोमवार से खोलने की तैयारी की है. हालांकि इस इमारत की उंचाई को लेकर विश्वभर में अब भी कयास लगाए जा रहे हैं.

एक अरब पौंड की बुर्ज दुबई की कुल उंचाई कम से कम 2,683 फुट होने का अनुमान है. हालांकि सही उंचाई का खुलासा आज हो सकेगा. इमारत के निर्माण पर काम करने वाले वास्तुकारों ने संकेत दिया है कि यह 2,700 फुट से अधिक उंची हो सकती है.

बुर्ज दुबई का टावर ताइवान के 1,671 फुट उंचे ताइपे 101 की तुलना में 1,000 फुट अधिक उंचा है. बुर्ज दुबई को एमार प्रापर्टीज ने विकसित किया है जिसकी मूल कंपनी दुबई वर्ल्ड 59 अरब डालर के ऋण संकट से जूझ रही है.

विश्व की सबसे उंची इमारत के उद्घाटन के अवसर पर 10,000 पटाखे फोड़े जाएंगे और साथ ही लाइट बीम, वाटर डिसप्ले और ध्वनि एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement