पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्य में इंडियन मुजाहिदीन के संभावित हमले की कोशिशों के बारे में जानकारी मिलने पर कहा है कि पूरा राज्य खतरे का सामना कर रहा है.
मुख्य सचिव अद्धेनु सेन ने बताया, ‘बांग्लादेश की नाजुक सीमा पश्चिम बंगाल के लिये एक गंभीर खतरा है.’ उन्होंने बताया कि राज्य इंडियन मुजाहिदीन के संभावित हमलों के खतरे का सामना कर रहा है. सेन ने बताया कि दार्जीलिंग में सुरक्षा के हालात इस कदर नाजुक हैं कि इसके पास उत्तर बंगाल के कई इलाकों को प्रभावित करने की क्षमता है.
उन्होंने बंगाल नेशनल चैम्बर ऑफ कामर्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘यदि दार्जीलिंग की स्थिति का समाधान नहीं किया जाता है तो यह उत्तर में कई जनजातियों और जातियों के सहअस्तित्व को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.’
सेन ने सुंदरवन के बारे में बताया कि क्षेत्र के भोगौलिक विन्यास की वजह से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि मुंबई हमलों के बाद राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस थानों की स्थापना कर तटीय इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. राज्य सरकार मछुआरों को परिचय पत्र जारी करेगी और नौकाओं का पंजीकरण करेगी.