scorecardresearch
 

अमेरिका पर आतंकी हमले का खतरा बरकरार

ओबामा की पहली पसंद बने लेफ्टिनेंट जनरल कार्ल एकेनबेरी ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान से अमेरिका पर हमले का खतरा बरकरार है.

Advertisement
X

ओबामा की पहली पसंद बने लेफ्टिनेंट जनरल कार्ल एकेनबेरी ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान से अमेरिका पर हमले का खतरा बरकरार है. इन दोनों देशों में पनाह लिए बैठे आतंकवादी संगठन अपनी ताकत दिखाने के लिए कभी भी हमला कर सकते हैं.

कार्ल ने कहा कि आतंकवादी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में खौफ, अराजकता पैदा करना चाहते हैं, ताकि इलाके पर उनका दबदबा बने. अगर आतंकवादी इसमें कामयाब हो गए तो इसका खामियाजा अमेरिका समेत पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है.

कार्ल का यह बयान ऐसे समय आया है जब बराक ओबामा अफगानिस्तान-पाकिस्तान पर अमेरिकी रणनीति का खुलासा करने वाले हैं. कुछ हद तक ओबामा की रणनीति की झलक कार्ल के बयानों में दिखने लगी है.

Advertisement
Advertisement