बैंगलोर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए धमाके में शक के आधार पर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम हैं- पीर मोहिद्दीन, बशीर और बुहारी. इनमें से दो को चेन्नई से पकड़ा गया है, जबकि एक बैंगलोर का ही रहने वाला है. इन्हीं में से एक ने मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसके जरिए धमाके को अंजाम दिया गया.
तमिलनाडु पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के धमाके में हाथ होने की आशंका है. फिलहाल वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस विस्फोट में उनकी क्या भूमिका रही है. पुलिस इस बात भी जांच कर रही है कि इस ब्लास्ट में किसी स्लीपर सेल की कोई भूमिका तो नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि इस ब्लास्ट से इंडियन मुजाहिदीन (IM) के भी तार जुड़े हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बैंगलोर विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर 1108F001568 है. सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु की पंजीकरण संख्या (TN 22 R 3769), तिल्लई गंगा नगर निवासी के एस शंकरनारायणन से संबंधित है.
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक ये संदिग्ध फर्जी पते पर सिम कार्ड का भी इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें से एक संदिग्ध बैंगलोर का है, लेकिन तमिल बोलता है. कर्नाटक पुलिस ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले चेन्नई पुलिस के सूत्र ने बताया था कि बैंगलोर विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के रजिस्टर्ड मालिक का पता लगा लिया है. मोटरसाइकिल रिटायर्ड दूरसंचार कर्मचारी की है, लेकिन उसका कहना है कि उसने यह मोटरसाइकिल करीब 4 साल पहले बेच दी थी. गौरतलब है कि कर्नाटक के बैंगलोर में 17 अप्रैल को बीजेपी कार्यालय के बाहर बम विस्फोट में 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग जख्मी हो गए थे.