scorecardresearch
 

बैंगलोर धमाके के सिलसिले में 3 संदिग्ध हिरासत में

बैंगलोर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए धमाके में शक के आधार पर 3 संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है. इनके नाम हैं- पीर मोहिद्दीन, बशीर और बुहारी. इनमें से 2 को चेन्नई से पकड़ा गया है. इन्हीं में से एक ने मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसके जरिए धमाके को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X

बैंगलोर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए धमाके में शक के आधार पर तीन संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम हैं- पीर मोहिद्दीन, बशीर और बुहारी. इनमें से दो को चेन्नई से पकड़ा गया है, जबकि एक बैंगलोर का ही रहने वाला है.  इन्हीं में से एक ने मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसके जरिए धमाके को अंजाम दिया गया.

Advertisement

तमिलनाडु पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के धमाके में हाथ होने की आशंका है. फिलहाल वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस विस्फोट में उनकी क्या भूमिका रही है. पुलिस इस बात भी जांच कर रही है कि इस ब्‍लास्‍ट में किसी स्लीपर सेल की कोई भूमिका तो नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि इस ब्लास्ट से इंडियन मुजाहिदीन (IM) के भी तार जुड़े हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बैंगलोर विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर 1108F001568 है. सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु की पंजीकरण संख्या (TN 22 R 3769), तिल्लई गंगा नगर निवासी के एस शंकरनारायणन से संबंधित है.

तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक ये संदिग्ध फर्जी पते पर सिम कार्ड का भी इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें से एक संदिग्ध बैंगलोर का है, लेकिन तमिल बोलता है. कर्नाटक पुलिस ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

इससे पहले चेन्नई पुलिस के सूत्र ने बताया था कि बैंगलोर विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के रजिस्‍टर्ड मालिक का पता लगा लिया है. मोटरसाइकिल रिटायर्ड दूरसंचार कर्मचारी की है, लेकिन उसका कहना है कि उसने यह मोटरसाइकिल करीब 4 साल पहले बेच दी थी. गौरतलब है कि कर्नाटक के बैंगलोर में 17 अप्रैल को बीजेपी कार्यालय के बाहर बम विस्फोट में 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement
Advertisement