scorecardresearch
 

सच्चाई सबके सामने है: ललित मोदी

बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस का 12,000 पन्नों में जवाब देने के बाद आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि उनके भारी भरकम जवाब में उनके खिलाफ सभी ‘झूठे’ आरोपों का उत्तर मौजूद है.

Advertisement
X

Advertisement

बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस का 12,000 पन्नों में जवाब देने के बाद आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि उनके भारी भरकम जवाब में उनके खिलाफ सभी ‘झूठे’ आरोपों का उत्तर मौजूद है.

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘जब किसी पर झूठे आरोप लगाये जायें तो इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त किये बिना जवाब देना उसका कर्तव्य है. इसलिये वह सारे उपलब्ध सच के साथ जवाब देता है. मैंने भी यही किया.

यह लंबा हो सकता है. लेकिन अब सभी इसे देख सकते हैं.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘इस क्षण

मुझे यही कहना है कि मैंने सभी आरोपों का विस्तृत जानकारी के साथ जवाब दे दिया है, हालांकि इसकी

शिकायत नहीं की गयी थी.’’

Advertisement
Advertisement