फीफा वर्ल्ड कप से छायी फुटबॉल की दीवानगी ने बालीवुड के सितारों को भी आमने सामने ला खड़ा कर दिया है. अपनी अपनी टीमों के समर्थन में खुल के उतर गए हैं बॉलीवुड के नायक.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तो अपने ब्लॉग पर पहले ही ब्राजील के खेल को काव्यात्मक और जादू करार दे चुके हैं. आज के अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘आज रात .. ब्राजील.. रोमांचक.’’
ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच बंटे सितारों में जवां दिलों की धड़कन शाहिद कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उन सबों के लिए जो मुझसे पूछ रहे हैं कि ब्राजील और अर्जेंटीना में में किसका फैन हूं. अर्जेंटीना को मैं ज्यादा चाहता हूं.’’ ब्राजील के लिए चीअर अप करते सुपरस्टार संजय दत्त ने ट्वीट किया है, ‘‘क्वार्टर फाइनल आज से शुरू हो रहा है. आज के दोनों मैच रोचक हैं. ब्राजील सही रास्ते पर है.’