scorecardresearch
 

हुड्डा और चव्‍हाण के सीएम बनने का रास्‍ता साफ

कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता केरूप में क्रमश: भूपिंदर सिंह हुड्डा और अशोक चव्हाण के नामों की घोषणाकरके दोनों के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया.

Advertisement
X

कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में क्रमश: भूपिंदर सिंह हुड्डा और अशोक चव्हाण के नामों की घोषणा करके दोनों के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया.

10 जनपथ पर हुई देर रात तक बैठक
चव्हाण और हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाए जाने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पर्यवेक्षकों के साथ हुयी बैठकों के बाद किया. सोनिया के आधिकारिक आवास 10 जनपथ पर लंबे समय तक चली बैठकों के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक एके एंटनी ने पत्रकारों को बताया कि 51 वर्षीय अशोक चव्हाण को कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता चुना है. इसके कुछ ही मिनट बाद हरियाणा के पर्यवेक्षक पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि सोनिया ने प्रदेश में विधायक दल के नेता के रूप में भूपिंदर सिंह हुड्डा का चयन किया है.

Advertisement
Advertisement