पिछले कुछ दिन से तेज धूप और तपती लू की मार झेल रहे दिल्ली वालों पर गुरुवार शाम मेहरबान हुए इंद्र देवता ने दूसरे दिन भी अपनी रहमत की बारिश बनाए रखी और सुबह कुछ इलाकों में हलकी बूंदाबांदी से तापमान के तेवर ढीले हो गए.
फुहार और बूंदाबांदी ने तापमान को 27.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार शहर में सवेरे साढ़े आठ बजे तक 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
गुरुवार को आंधी और बारिश के दीदार से पहले पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस पर धधक रहा था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिन की शदीद गर्मी से निजात मिली.