मध्य प्रदेश के इंदौर में दुनिया का सबसे छोटा गुलाब खिला है. यह गुलाब सिर्फ़ 0.25 सेंटीमीटर का है, जबकि इसकी कली का आकार है 0.1 सेंटीमीटर.
आकार में इतना छोटा होने की वजह से इसका नाम रखा गया है नैनो गुलाब. डॉक्टर सुधीर खेतावत ने पिरामिड के प्रयोग से सबसे छोटा गुलाब खिलाया है.
इस गुलाब की कली देखने के लिए लेंस का इस्तेमाल करना पड़ता है. डॉक्टर खेतावत पिछले 18 सालों से पिरामिड के ज़रिए फूल और पौधों पर रिसर्च कर रहे हैं.
डॉक्टर खेतावत ने दावा है कि आने वाले समय में वे इतना छोटा गुलाब और इतनी छोटी कली खिला सकेंगे जिसे सिर्फ़ माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकेगा.