scorecardresearch
 

यही है वो लोकेशन, जहां मिले हैं लापता एएन-32 विमान के टुकड़े

तीन जून से लापता चल रहे वायुसेना के एएन-32 विमान का सुराग अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में मिला है.

Advertisement
X
देखिए वो लोकेशन, जहां लापता एएन-32 विमान के मिले पार्ट्स
देखिए वो लोकेशन, जहां लापता एएन-32 विमान के मिले पार्ट्स

Advertisement

तीन जून से लापता चल रहे वायुसेना के एएन-32 विमान का आखिरकार सुराग मिलना शुरू हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान के कुछ पार्ट्स मिले हैं. प्लेन के अन्य हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. लापता हुए विमान ने 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी और बाद में लापता हो गया. विमान में 8 क्रू मेंबर सहित 13 लोग सवार थे.

जिसके बाद से लापता हुए विमान की खोजबीन चल रही है. गायब हुआ विमान भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान है. एएन-32 के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इंडियन एयरफोर्स ने  इस विमान की तलाश के लिए एसयू-30 जेट लड़ाकू विमान, सी130 जे, एमआई17 और एएलएच जैसे हेलिकॉप्टरों को लगाया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement