scorecardresearch
 

...तो 2020 तक आम हो जाएगी अंगों की क्लोनिंग

मानव अंगों की क्लोनिंग और प्रतिरोपण के लिये स्टेम कोशिकाओं का खासा इस्तेमाल अब भी विज्ञान कथाओं का विषय हैं लेकिन अमेरिका के आधे लोगों का मानना है कि साल 2020 में ऐसा होना आम बात हो जाएगी.

Advertisement
X

मानव अंगों की क्लोनिंग और प्रतिरोपण के लिये स्टेम कोशिकाओं का खासा इस्तेमाल अब भी विज्ञान कथाओं का विषय हैं लेकिन अमेरिका के आधे लोगों का मानना है कि साल 2020 में ऐसा होना आम बात हो जाएगी.

जोगबी इंटरनेशनल के एक ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक करीब 49 प्रतिशत अमेरिकी लोगों मानते हैं कि आगामी दशक में स्टेम कोशिका का इस्तेमाल और प्रतिरोपण के लिये मानव अंगों की क्लोनिंग की तकनीक आम बात हो जाएगी.

जोगबी इंटरनेशनल के एक बयान में कहा गया कि सर्वेक्षण में शामिल किये गए 2841 में से एक तिहाई से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि वर्ष 2020 तक कम्प्यूटर की चिप इंसानों के शरीर में लगाना सम्भव हो सकता है और तब रोबोट भी मेहनतकश इंसान की तरह काम करेंगे. करीब 28 प्रतिशत लोगों ने उस वक्त तक कैंसर का कामयाब इलाज सुनिश्चित हो जाने की बात कही, जबकि 13 फीसद लोगों ने अंतरिक्ष में सफर का चलन शुरू होने की उम्मीद जाहिर की.

Advertisement
Advertisement