असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि प्रतिबंधित संगठन उल्फा और एनडीएफबी के लगभग 300 आतंकवादी बांग्लादेश के विभिन्न शिविरों में रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन कैंपों से आतंकवादियों को निकाल बाहर करने के बारे में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी बांग्लादेश सरकार से बात करेंगे. मैंने प्रणब मुखर्जी से इस बारे में चर्चा की थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि बांग्लादेश के दौरे के दौरान वह वहां की सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
गोगोई ने कहा कि हमारी सरकार ने बांग्लादेश को पहले ही वहां सक्रिय आतंकवादी कैंपों की सूची दे दी है. उन्होंने कहा कि हूजी और अन्य आतंकवादी संगठनों की मदद से चल रहे कैंपों से आतंकवादियों को निकाल बाहर किए बिना, असम में कानून-व्यवस्था कायम करना बेहद मुश्किल है.