scorecardresearch
 

गोवा में वर्षों से है पुलिस-तस्कर गठजोड़: नाइक

गोवा के गृह मंत्री रवि नाइक ने कहा है कि राज्य में कई वर्ष से पुलिस और मादक द्रव्‍य तस्करों के बीच गठजोड़ है.

Advertisement
X

गोवा के गृह मंत्री रवि नाइक ने कहा है कि राज्य में कई वर्ष से पुलिस और मादक द्रव्‍य तस्करों के बीच गठजोड़ है.

Advertisement

राज्य विधानसभा में लिखित जवाब में नाइक ने कहा कि 2006 में उनके गृह मंत्री बनने से भी पहले मादक द्रव्‍य तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच रिश्ते हैं. विपक्ष के शोरगुल के बीच सदन में रखे अपने जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वर्ष 2000 से 2006 के बीच (जब गोवा में भाजपा की सरकार थी) और उससे पहले तस्करी की गतिविधियां नहीं थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने भी पुलिस के खिलाफ रिश्ते रखने के लिए (तस्करों से) कार्रवाई नहीं की.’’

Advertisement
Advertisement